TVS Apache RTR 160 4V भारत में हुई लॉंच: फीचर्स ने लॉंच होते ही लूट लिया दिल, इन बाइक से होगी टक्कर

tvs apache rtr 160 4v

3 Min Read

टू व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर इंडिया ने  9 दिसंबर से गोवा में चल रहे अपने बाइकिंग इवेंट ‘मोटोसोल’ में अपनी नई बाइक TVS Apache RTR 160 4V के 2024 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। TVS Apache RTR 160 4V के 2024 एडिशन की शुरुआती कीमत 1.35 lakh रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

कंपनी ने TVS Apache RTR 160 4V के 2024 संस्करण को सिर्फ एक खास लाइटनिंग ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। टीवीएस ने इस नई बाइक की बूकिंग शुरू कर दी है और अगले साल 2024 की शुरुआत में ग्राहकों को इसकी डिलिवरी मिलनी चालू हो जाएगी।

टीवीएस ने अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल के 2024 एडिशन में कई नए अपग्रेड किए हैं। आइए इस बाइक की खूबियों और फीचर्स के बारे में डीटेल में जानते हैं।

 

TVS Apache RTR 160 4V : फीचर्स और अपडेट

टीवीएस ने अपाचे RTR 160 4V मोटरसाइकिल के 2024 मॉडल में ढेर सारे अपडेट किए हैं। बाइक के इस नए वारजन में डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम के साथ तीन नए राइड मोड दिये गए हैं। नए राइड मोड अर्बन, रेन, और सपोर्ट हैं जो यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। बाइक में 240mm का रियर डिस्क ब्रेक और वॉइस असिस्ट फीचर के साथ स्मार्टफोन ब्लूटुथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स इसकी खूबियों में चार चाँद लगाते हैं।

टीवीएस ने अपडेट करते हुए TVS Apache RTR 160 4V बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल एक मोनोशॉक यूनिट दी है। बाज़ार में लॉंच होने के बाद टीवीएस की इस नई अपाचे RTR 160 4V का मुक़ाबला हीरो एक्सट्रीम 160R 4V और बजाज पल्सर NS160 से होगा। इसके अलावा एलईडी हैडलैम्प, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट और क्रैश अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिये गए हैं।

TVS Apache RTR 160 4V: इंजन और परफॉर्मेंस

बाइक का पावरट्रेन भी दमदार दिया गया है। इसमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व एयर/ऑयल कूल्ड, SOHC, Fi इंजन है जिसे ट्रांशमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। । स्पोर्ट मोड में इंजन 17.55 PS की अधिकतम पावर और 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

अर्बन और रेन मोड में टीवीएस की इस बाइक का इंजन 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक की टॉप स्पीड अलग-अलग मोड के हिसाब से दी गई है। अर्बन और रेन मोड में टीवीएस अपाचे RTR 160 4V की टॉप स्पीड 103 kmph और स्पोर्ट मोड में 114 kmph है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version